दुनियाभर में आज 5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया (International Yoga Day) जा रहा है. इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2019 के लिए थीम क्लाइमेट एक्शन है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हर शहर में लोगों के लिए योग समारोह का आयोजन किया गया है. ऐसे ही एक आयोजन में जहां ग्रहमंत्री अमित शाह पहुंचे थे, वहां आयोजन खत्म होने के बाद योगा मैट की लूट मच गई. इस समारोह में अमित शाह समेत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद थे. देखें वीडियो.
On the occasion of International Yoga Day Home Minister Amit Shah had reached Rohtak to celebrate the occasion. As soon as the ceremony in Rohtak got over, people who participated in the Yoga ceremony started fighting over the possession of Yoga mats. Watch video.