जेपी नड्डा को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है. सोमवार को पार्टी मुख्यालय में चुनाव की औपचारिकता पूरी होने के बाद जे पी नड्डा को निर्विरोध बीजेपी की कमान सौंप दी गई है. पार्टी मुख्यालय में जबरदस्त गहमा गहमी है. पीएम नरेंद्र मोदी खुद मुख्यालय पहुंचे. देखें जेपी नड्डा ने कैसे किया पीएम मोदी का स्वागत.
Jagat Prakash Nadda formally takes over the reins of BJP from Amit Shah on Monday. JP Nadda filed his nomination early today and has been elected as the BJP president. PM Narendra Modi has reached the BJP office. Watch the video.