लोकसभा में अनुच्छेद 370 पर जब चर्चा हो रही थी, तब सांसद जामयांग शेरिंग ने ऐसा भाषण दिया कि वे सोशल मीडिया पर रातो रात छा गए. लद्दाख से भारतीय जनता पार्टी के सांसद जामयांग शेरिंग के भाषण की हर तरफ तारीफ हुई. संसद का सत्र खत्म होने के बाद वह अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचे हैं, जहां उनका शानदार स्वागत हुआ. रविवार को जब जामयांग समर्थकों से मिले तो हाथ में तिरंगा लेकर खूब नाचे और लोगों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई.
Ladakh MP Jamyang Tseing Namgyal, who shot to fame with his speech in Lok Sabha after Ladakh was made a Union Territory, returned to his home town on Sunday and was greeted with a rousing welcome. The young BJP MP, who became an overnight sensation with his speech, was seen dancing in celebration along with locals in his constituency. Now this video has been viral on social Media. Watch it.