मध्य प्रदेश के राजगढ़ में सोमवार को जमीन विवाद में एक युवक को दबंगों ने खेत में बेरहमी से पीटा. घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें दबंग लोग युवक को लाठी-डंडों से पीटते हुए दिख रहे हैं. दबंगों ने युवक को जमकर गालियां भी दी. लाठी-डंडों की मार से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वीडियो देखें.