इस वीडियो में आप एक शादी की ऐसी तस्वीर देखेंगे जो आपको भावुक कर देगी और साथ ही देश के बहादुर जवानों के लिए आपका सिर गर्व से ऊंचा हो जाएगा. ये तस्वीर दो साल पहले आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद होने वाले गरुड़ कमांडो ज्योति प्रकाश निराला की बहन शशिकला की शादी की है. दिखने में ये शादी की सामान्य तस्वीर भले लगे लेकिन इसके साथ कुछ भावुक कर देने वाली बातें जुडी हैं. इस शादी में शहीद ज्योति निराला के पच्चीस कमांडो साथी शामिल हुए. उन्होंने चंदा इकट्ठा कर बिहार के काराकाट में शहीद निराला की बहन की शादी अपनी बहन की तरह कराई. दुल्हन जब विदा हो रही थी तो शहीद निराला के कमांडो साथियों ने जमीन पर हथेलियां बिछा दीं, जिससे गुजरकर दुल्हन विदा हई.
This video of a marriage of a girl will fill you with emotions. This might appear to be the normal marriage video at first but, the video has some emotional points. The girl in the video who is getting married is the sister of martyr Garud Commander Jyoti Prakash Nirala. He was martyred during an encounter with terrorists, two years back. In this marriage, 25 commandos friend of martyr Jyoti Prakash Nirala were present and they gave the best farewell (vidai) to their sister. Watch video.