कचहरी में काम करने वाले एक वकील नोटों का बैग लेकर ट्रैजरी में पैसे जमा कराने जा रहे थे कि तभी उनके साथ एक अनोखी घटना घट गई. नोटों से भरा बैग एक बंदर ले उड़ा और पेड़ पर चढ़कर नोटों की बारिश करने लगा. हवा में उड़ते हुए नोट कुछ लोगों ने लूट लिए तो कुछ फट गए. यह अनोखी घटना उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की है. देखें दिलचस्प वीडियो.