scorecardresearch
 
Advertisement

वीडियो: अगर आज चुनाव हुए तो...

वीडियो: अगर आज चुनाव हुए तो...

देश का मिजाज जानने के लिए 'आजतक' और इंडिया टुडे ने अब तक का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. देश के अब तक के सबसे बड़े सर्वे में मोदी सरकार पर देश की राय जानने की कोशिश की गई. इस सर्वे के मुताबिक अभी चुनाव हुए तो एनडीए को 349 सीटें और यूपीए को 75 और अन्य को 119 सीटें मिल सकती हैं. सर्वे के मुताबिक छह महीने पहले हुए सर्वे के मुकाबले एनडीए को 11 सीटें कम मिल रही हैं. मोदी सरकार अपने तीसरे साल में भी अगर 300 से ज्यादा सीटें बनाए रखती है तो इसे एक जबर्दस्त उपलब्ध‍ि ही कहा जाएगा. अगर वोट फीसदी की बात की जाए तो सर्वे में एनडीए को 42 फीसदी और यूपीए को 28 फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई गई है. अगर इससे हटकर अलग पार्टी के हिसाब से सीटों पर नजर डालें तो बीजेपी को 298 सीटें, कांग्रेस को 47 और अन्य को 198 सीटों पर कामयाबी मिल सकती हैं.  

Advertisement
Advertisement