31 जुलाई से शुरु हो रहा है माही (महेंद्र सिंह धोनी) का मिशन कश्मीर. 31 जुलाई से 15 अगस्त तक कश्मीर में बकायदा ड्यूटी देंगे धोनी. इस मिशन के दौरान पोस्ट और गार्ड के अलावा पेट्रोलिंग भी करेंगे माही. आर्मी हेडक्वार्टर ने आज धोनी को मंजूरी दे दी है. खेल के मैदन पर रणनीति बनाने वाले धोनी क्या युद्धनीति भी बना सकते हैं? देखें महेंद्र सिंह धोनी से खास बातचीत और जानें, कैसे मिशन कश्मीर के लिए खुद को तैयार कर रहें है धोनी.
The 38-year-old MS Dhoni holds honorary rank of Lieutenant Colonel in the Territorial Army unit of the Parachute Regiment (106 Para TA battalion). Dhoni will start his mission Kashmir from July 31. On his Mission Kashmir MS Dhoni will be taking duties of patrolling, guard and will be staying with troops. In this video watch MS Dhoni sharing how is he getting ready for this mission.