यूपी की जेलों में कैदियों की ऐश के वायरल वीडियो थमने का नाम नहीं ले रहे. अब ताजा वीडियो आगरा की जेल का वायरल हो रहा है. जिसमें कैदी जेल के अंदर जुआ खेलते नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इससे पहले उन्नाव, रायबरेली और इटावा की जेलों के वीडियो भी वायरल हो चुके हैं. जिससे साफ है कि जेल को कैदियों ने ऐश का अड्डा बना रखा है. वहीं जेल प्रशासन लगातार सवालों के घेरे में है.
Once again a shocking video has gone viral on the internet. After Unnav, Etawah and Raebareli now the Agra jail has become the picnic spot for prisoners. Prisoners of Agra jails were gambling inside the prison. The incident was caught on camera. Earlier, similar incidents were also reported from Uttar Pradesh. Prisoners of Unnav, Etawah and Raebareli jails were also caught partying, gambling and drinking in various videos. Watch this report.