मुंबई को खौफ और गम के साए में समेट लेने वाले आतंकी हमलों के खिलाफ हुए कमांडो ऑपरेशन का लाइव वीडियो आज तक ने तैयार किया. होटल ताज की छठी मंजिल पर कमांडो ने किस प्रकार आतंकियों से लोहा लिया, इसके दृश्य कैमरों में कैद हैं.