scorecardresearch
 
Advertisement

कुत्ते को कार से बांधकर घसीटा, VIDEO देखकर पत्थरदिल इंसान भी जाएगा पिघल

कुत्ते को कार से बांधकर घसीटा, VIDEO देखकर पत्थरदिल इंसान भी जाएगा पिघल

राजस्थान के उदयपुर से एक इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना हुई है. उदयपुर से एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें एक कार सवार अपनी कार से एक कुत्ते को बांधकर बेरहमी से घसीट रहा है. जिस कार के पीछे कुत्ते को बांधकर घसीटा जा रहा है, उस कार का नंबर  RJ27-CA-7595 है. एनिमल एड संस्थान की ओर से उदयपुर के सुखेर थाने में कार मालिक के खिलाफ पशु क्रूरता का मुकदमा दर्ज कराया गया है.  कार की पहचान तो हो गई है लेकिन उसके मालिक का अबतक ना पता चला है और ना ही उसकी गिरफ्तारी हुई है. वीडियो देखें.

Advertisement
Advertisement