मध्य प्रदेश के बड़वानी में भीड़ के हत्थे दो चोर चढ़ गए. लोगों ने चोरों को पीट पीटकर अधमरा कर दिया. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. और चोरों को इलाज के अस्पताल भेज दिया. जानकारी के मुताबिक ये दोनों चोर एक घर में चोरी करने के दौरान पकड़े गए थे. इसके बाद चोरों ने रस्सी से बांध कर चोरों की जमकर पिटाई की. पुलिस ने दोनों चोरों सहित उनसे मारपीट करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. वीडियो देखें.