गुजरात के वडोदरा में रविवार को रवाल गांव के नजदीक एक खेत में एक 12 फीट का मगरमच्छ निकलने से हड़कंप मच गया. मगरमच्छ निकलने से गांव के लोगों में खौफ का माहौल बन गया. गांववालों ने मगरमच्छ की सूचना वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू सेंटर में दी. सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और फिर उसने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को काबू कर वन विभाग को सौंप दिया. वीडियो देखें.