शुक्रवार को जब पूरे देश और दुनिया की नजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी (Varanasi)संसदीय क्षेत्र से नामांकन पर है, हम आपके लिए लेकर आए हैं वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अबतक का सबसे शानदार और सबसे बेहतरीन इंटरव्यू (Exclusive interview with PM Narendra Modi). PM Narendra Modi ने इंटरव्यू में कहा कि लोकतंत्र एक उत्सव है, कुछ नियमों में चुनाव प्रक्रिया को जकड़ दिया गया था. उन्होंने कहा कि मेरा कोई विरोधी नहीं है, जो भी है वो प्रतिस्पर्धी है हर पार्टी का एक ही उम्मीदवार होता है, ऐसे में हर किसी से मुकाबला तो होता ही है. PM नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि काशी के ज्ञान, परंपरा और सांस्कृतिक चेतना ने उन्हे बदल दिया है.
On Friday when the country was eyeing at the nomination of PM Narendra Modi from Varanasi, the number one news channel of India, Aaj Tak has brought you an exclusive interview of PM Narendra Modi. In this exclusive interview with PM Narendra Modi, PM Modi has candidly answered every question. PM Narendra Modi while giving the interview said that, the democracy is a celebration, election process was gripped in some rules. PM Narendra Modi also added that, I do not have opposition, I only have competitors. Watch exclusive interview of PM Narendra Modi on aajtak.in