scorecardresearch
 
Advertisement

छेड़छाड़ की शिकायत करने गई लड़की से पुलिस ने पूछा- लॉकेट-अंगूठी क्यों पहनी हो?

छेड़छाड़ की शिकायत करने गई लड़की से पुलिस ने पूछा- लॉकेट-अंगूठी क्यों पहनी हो?

कानपुर में छेड़छाड़ के एक मामले में जब लड़की थाने पहुंची तो उसके साथ जिदंगी में कभी भी ना भुलने वाली घटना घटी. ड्यूटी में तैनात हेड कांस्टेबल ने लड़की के चरित्र पर ही सवाल उठा दिया और ये सवाल सिर्फ इसलिए उठाया क्योंकि वो लॉकेट और अंगूठी पहनी हुई थी. हेड कांस्टेबल शिकायत लिखने की बजाय लड़की से कई गैरजरूरी सवाल करता रहा. देखें ये रिपोर्ट.

A shocking act of UP Police is going viral. In Kanpur, a head constable asked some objectionable questions from a girl who came to the police station to register a complaint of molestation. Instead of registering a complaint, the head constable asked the girl that why is she wearing locket, rings and bangles. He also raised a question on the character of the girl. Watch the video for details.

Advertisement
Advertisement