scorecardresearch
 
Advertisement

Video: देखते ही देखते यूं भरभराकर गिरा बर्द्धमान रेलवे स्टेशन के मेन गेट का बड़ा हिस्सा

Video: देखते ही देखते यूं भरभराकर गिरा बर्द्धमान रेलवे स्टेशन के मेन गेट का बड़ा हिस्सा

पश्चिम बंगाल के बर्दवान में देखते ही देखते रेलवे स्टेशन का एक हिस्सा गिर गया. गनीमत रही कि भीड़ हादसे की चपेट में आने से बच गई. हादसे में 2 लोग घायल हैं, जिसमें से एक की हालत गंभीर है. लोगों के सामने ही स्टेशन का हिस्सा भरभराकर गिर गया. कल रात 8 बजे ये हादसा हुआ. स्टेशन के मुख्य गेट का बड़ा हिस्सा गिर गया. शनिवार होने की वजह से स्टेशन पर भीड़ कम थी. इसलिए भी बड़ा हादसा टल गया.

A portion of a building at Barddhaman Railway Station collapsed on Saturday. Two persons who were injured in the incident have been shifted to hospital, while four others were given first-aid. Bardhaman Railway Station, located about 95 km from Kolkata, is on the busy Howrah-New Delhi line.

Advertisement
Advertisement