scorecardresearch
 
Advertisement

हादसों से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की मिसाल, खुद भरे सड़क के गड्ढे

हादसों से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की मिसाल, खुद भरे सड़क के गड्ढे

बठिंडा में ट्रैफिक पुलिस के दो सिपाहियों ने सेवा की मिसाल पेश की है. दोनों सिपाही अपनी ड्यूटी के अलावा सड़क के गड्ढ़ों से लोगों को बचाने का बीड़ा भी उठाए हुए हैं. गुरबख्श सिंह और उनके साथी ये काम बिना किसी मदद के अपने दम पर कर रहे हैं. दोनों गाड़ी में मिट्टी और पत्थर लेकर सड़कों पर निकलते हैं और जहां भी गड्ढ़ा दिखता है, मिट्टी और पत्थर वाले टाइल से भर देते हैं ताकि कोई इनमें गिरकर हादसे का शिकार न हो जाए. बठिंडा के लोग दोनों सिपाहियों के जज्बे को सलाम कर रहे हैं. इनके विभाग ने भी इस काम के लिए दोनों का सम्मान करने का फैसला किया है. देखें वीडियो.

Meet this inspirational Traffic police personnel, Gurbkhs Singh from Bathinda, Punjab. He fills the potholes on the roads. Singh carries mud and interlocking tiles to fill them. He believes that service to mankind is the biggest act of devotion. Watch video.

Advertisement
Advertisement