हिमाचल के मंडी में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी मिशन हिमाचल पर हैं. रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने सीधे-सीधे पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात सरकार बेरोजगारी भत्ता तक नहीं देती. वहीं केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि रोजगार नहीं जुटा पा रही है केंद्र सरकार. हमारे देश में रोज 450 नौकरियां भी नहीं मिलतीं और किसान रोज खुदकुशी करने को मजबूर हो रहे हैं.