scorecardresearch
 
Advertisement

Video: कांग्रेस छोड़ने का इरादा कर रहे संजय निरूपम, कहा- पार्टी को मेरी जरूरत नहीं

Video: कांग्रेस छोड़ने का इरादा कर रहे संजय निरूपम, कहा- पार्टी को मेरी जरूरत नहीं

महाराष्ट्र से कांग्रेस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय निरूपम पार्टी से निराश हैं. निरूपम ने ट्वीट कर कहा कि लगता है पार्टी को अब मेरी जरूरत नहीं. उन्होंने कहा कि मुंबई से उन्होंने बस एक नाम सुना है उसे भी खारिज कर दिया गया. निरूपम ने कहा कि पार्टी छोड़ने का वक्त अभी नहीं आया है लेकिन पार्टी के रवैये से वो दिन दूर भी नहीं लगता. देखें वीडियो.

Elections are just weeks away but there is no end to the woes of Congress in Maharashtra. In the latest, senior congress leader and former Mumbai Congress chief Sanjay Nirupam today dropped a bombshell denouncing the state party leadership and accused it of sidelining him.

Advertisement
Advertisement