शरद पवार की पेशी को लेकर पूरी मुंबई में इस वक्त हंगामा मचा हुआ है. कोऑपरेटिव बैंक घोटाले को लेकर ईडी के केस के बाद आज पवार ईडी दफ्तर जाने पर तुले हैं. ईडी ने ई मेल भेजकर कहा कि पवार ना आएं तो पुलिस कमिश्नर भी पवार से मिल रहे हैं. पवार को वैसे बुलाया नहीं गया है लेकिन वो खुद ईडी में पेश हो रहे हैं. सुबह से ईडी दफ्तर से लेकर एनसीपी मुख्यालय तक में सुरक्षा सख्त है. ड्रोन से निगरानी हो रही है और कई इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है. देखें वीडियो.
Mumbai Commissioner of Police and Joint CP have requested Sharad Pawar ji to not visit ED office as prohibitory orders are in place. Sharad Pawar ji will decide soon.