scorecardresearch
 
Advertisement

Video: शरद पवार पर ED के शिकंजे से तिलमिलाई NCP, किया प्रदर्शन

Video: शरद पवार पर ED के शिकंजे से तिलमिलाई NCP, किया प्रदर्शन

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर ईडी का शिकंजा कसा तो उनकी पार्टी मुकाबले में पूरी तरह मैदान में उतर आई. बैंक घोटाले में केस दर्ज होने के बाद शरद पवार ने पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है. मुंबई में चल रही इस बैठक में अजीत पवार, छगन भुजबल, जितेंद्र अवध और नवाब मलिक मौजूद हैं. इस बीच एनसीपी कार्यकर्ताओं ने मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी ईडी कार्रवाई से नाराज हैं. एनसीपी ने बारामती बंद का भी ऐलान किया. बारामती शहर और तालुका में व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी हैं.

Enforcement directorate registering ECIR against NCP chief sharad pawar and others has come as shock to NCP in the wake of Maharashtra assembly elections, specialy when elections will be held in few weeks.A day after Sharad Pawar named in ED ECIR, NCP meeting underway in Mumbai .Sharad Pawar, Ajit Pawar, Chhagan Bhujbal, Jitendra Awhad, Nawab Malik present for the meeting.

Advertisement
Advertisement