किसी चीज का हद से गुजर जाना दुखदाई होता है, इस सीजन में बर्फ हद पार कर चुकी है. जनजीवन त्राहि-त्राहि कर रहा है. इस खास पेशकश में देखें आज उत्तराखंड की ताजा बर्फबारी और इससे लोगों के जीवन पर पड़ा असर. साथ ही देखें कैसे हिमाचल हिमखंड में तब्दील हो गया है. जम गई है जन्नत, मतलब कश्मीर और सुदूर उत्तरपूर्व के राज्य सिक्कम की भी एक रिपोर्ट. देखें वीडियो.