scorecardresearch
 
Advertisement

देखें वीडियो, क्यों युवती ने सरेआम इस युवक को चप्पलों से पीटा

देखें वीडियो, क्यों युवती ने सरेआम इस युवक को चप्पलों से पीटा

एमपी के सीधी में छेड़खानी से तंग आकर एक युवती ने आरोपी युवक की जमकर पिटाई कर दी.  दरअसल आरोप युवक पीड़ित युवती को कोचिंग जाते समय परेशान करता था.  जिसके बाद कल मौका पाकर युवती ने अपने परिजनों के साथ आरोपी को घेर लिया. तंग आकर लड़की ने युवक की सरेराह चप्पलों से जमकर धुनाई कर दी.  तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस तरह युवक पिटने के बाद भी अकड़ में है.. ऐसा लग रहा है मानो उसे अपने किए पर जरा भी शर्मिंदगी नहीं है. 

In Sidhi of Madhya Pradesh, a girl, frustrated by the eve-teasing, has thrashed the boy with slippers in public. The girl has accused the boy of misbehaving with her. The incident of the girl beating the boy has been captured in the camera. Watch video.

Advertisement
Advertisement