आपको बॉलीवुड फिल्म धूम का वह सीन याद होगा जब फिल्म में चोर बने जॉन अब्राहम बाइक से चोरी करके भागते हैं और जब पुलिस उनके पीछे पड़ती है तो वो हवा में नोट उड़ा देते हैं. ऐसा ही कुछ वाकया हुआ है तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में. यहां धूम फिल्म की तर्ज पर एक चोरी करने वाला एक चोर चर्चा का विषय बना हुआ है.