अस्पताल में नर्सों ने मौज मस्ती के लिए वीडियो बनाया जिससे अब उनकी नौकरी पर बन आई है. अपनी ड्यूटी भूलकर वीडियो बनाने में व्यस्त इन नर्सों पर कड़ी कार्रवाई की तलवार लटक रही है. अस्पताल के अंदर फिल्मी गानें, डॉयलॉग बज रहे हैं, सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाए जा रहे हैं. ड्यूटी पर तैनात ये नर्सें सबकुछ भूलकर सोशल मीडिया की सनसनी बनने में व्यस्त हैं.
A video of nurses is doing rounds on social media has raised questions on the seriousness of their profession. In the video, it is seen that the nurses are busy making tik tok videos while on duty. In the video filmy dialogues and bollywood songs are audible. These nurses are present in SNCU and are busy in making tik tok videos. Now, a notice has been sent to these nurses. Watch video.