scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई: आरे कॉलोनी में गरमाया पेड़ों की कटाई का मुद्दा, प्रदर्शन जारी

मुंबई: आरे कॉलोनी में गरमाया पेड़ों की कटाई का मुद्दा, प्रदर्शन जारी

मुंबई की आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई का मुद्दा गरमा गया है. मेट्रो के लिए रात में पेड़ो की कटाई की खबर मिलते ही साइट पर प्रदर्शनकारी जुट गए. प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया. आपको बता दें कि मेट्रो की शेट के लिए आरे कॉलोनी की करीब 2600 पेड़ों की कटाई होनी है. आज ही बॉम्बे हाईकोर्ट से पेड़ों की कटाई से जुड़ी याचिका खारिज हो गई. इस मामले में चार याचिकाओं को बांबे हाईकोर्ट ने खारिज किया था. कोर्ट के फैसले के बाद रात में ही पेड़ों की कटाई शुरू हो गयी जिसके बाद बवाल मच गया. मुंबई में आम आदमी पार्टी ने सीएम फडणवीस को लुटेरा तक करार दे दिया. देखें वीडियो.

Hours after the Bombay High Court dismissed all petitions against the proposed cutting down of over 2,500 trees in Aarey Colony of Mumbai, the protesters opposing the BMC tree authority's decision entered the metro rail site as the municipal corporation began felling of trees.

Advertisement
Advertisement