मध्यप्रदेश के कटनी में जबलपुर बायपास पर लोगों ने पशु तस्कर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. तस्करी का आरोपी ट्रक से 30 मवेशियों को लेकर जा रहा था. कुछ युवकों को इसकी खबर लग गई. फौरन उन्होंने ट्रक का पीछा कर उसे घेर लिया और तलाश ली तो 30 पशु जब्त किए गए. पकड़ते ही युवकों ने पहले तो ट्रक ड़्राइवर की धुनाई की और फिर पुलिस को इसकी खबर दी. देखें वीडियो.
A shocking incident was caught on camera. In Katni area of Jabalpur, Madhya Pradesh a truck driver was brutally beaten by locals for allegedly smuggling cattle. Locals rescued around 30 cattle from the truck after they stopped it. First locals beaten the truck driver and then informed the police. Watch video.