यूपी के मुजफ्फरनगर में एक हैरतअंगेज वाकया सामने आया है. बैंक कर्मचारियों की लापरवाही से एक सरकारी बैंक के दरवाजे देर रात खुले रहे. शाम को कामकाज खत्म होने के बाद बैंक मैनैजर और बाकी स्टाफ घर के लिए निकल गए, लेकिन ताला लगाना किसी को याद नहीं रहा और तो और गार्ड भी बैंक को ऐसे ही खुला छोड़कर घर निकल गया. देर रात को कुछ लोग यहां से गुजरे तो बैंक को खुला देखकर पुलिस को खबर दी. देखें वीडियो.
Employees of the government owned-United Bank of India, allegedly forgot to lock the bank and left it open. The matter came to light after a passer-by spotted the opened gates of the bank and informed the police. Watch video.