यूपी पुलिस का पारा सड़कछाप मजनुओं पर एक बार फिर हाई हो चला है. 2017 में योगी सरकार के आगाज के साथ शुरु हुआ एंटी रोमियो अभियान ने अचानक फिर से जोर पकड़ने लगा है. कल यूपी के कई शहरों में मनचलों की शामत आई. शाहजहांपुर में बस स्टैंड और स्कूल-कॉलेजों के आसपास अचानक पुलिस की कई टीमें एक्शन में आ गईं. हर आने-जाने वाले से पूछताछ हुई. टेंपो चालकों के कागजात जांचे गए और युवाओं के कॉलेज आईकार्ड. जिसके पास कुछ न मिला उसके साथ ये सलूक हुआ.
Uttar Pradesh police has been started Anti Romeo campaighn against eve teasers. The operation was also conducted in Shahjahanpur. Some eve teasers caught near school-college areas and punished on the spot.