अमेरिका के दक्षिण टेक्सास में स्थित एक चर्च में फायरिंग हुई है. जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हुए हैं. स्थानीय सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक इस गोलीबारी में 26 लोगों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि रविवार की प्रार्थना सभा के दौरान एक बंदूकधारी चर्च में घुसा और गोलीबारी शुरू कर दी. चर्च के आस-पास पुलिस बल तैनात कर दिया गया और घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. माना जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. वहीं स्थानीय पुलिस ने हमलावर के मारे जाने की भी पुष्टि कर दी है.