जम्मू कश्मीर में हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद अब हिजबुल के नए कमांडर सबजार का नया वीडियो सामने आया है. सबजार हिजुल का डिविडजनल कमांडर है. ये वीडियो दक्षिण कश्मीर के जंगलों में बनाया गया है, जिसमें सबजार के साथ 4 और आतंकी दिख रहे हैं.