उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में उपजिलाधिकारी के पेशकार का घूस लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे पेशकार दो हजार रुपये की मांग करते हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ एक हजार रुपये ही मिलते हैं. पैसे मिलने पर पेशकार हंसते हुए भी वीडियो में दिखते हैं. वहीं वीडियो के वायरल होने पर एसडीएम ने आरोपी पेशकार को निलंबित कर दिया है. साथ ही इस मामले में जांच के आदेश भी दिए हैं. वीडियो देखें.