scorecardresearch
 
Advertisement

जब ईदी लेकर काजी के घर पहुंची साध्वी प्रज्ञा

जब ईदी लेकर काजी के घर पहुंची साध्वी प्रज्ञा

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ईद की बधाई देने शहर काजी के घर पहुंचीं. दरअसल, सांसद बनने के बाद ये पहला मौका था जब साध्वी प्रज्ञा ठाकुर मुसलमानों के बीच पहुंची. मौका ईद के पवित्र त्योहार का था लिहाजा साध्वी अपने साथ मिठाई का डिब्बा लेकर भोपाल के शहर काजी सैय्यद मुश्ताक अली नदवी के घर पहुंची और ईद की मुबारकबाद दी. शहर काजी का इस्तकबाल करने के बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने परिवार के बच्चों का भी मुंह मीठा कराया और उनसे बातचीत की. इसके बाद परिवार की महिलाओं से भी साध्वी ने मुलाकात की.  देखें वीडियो.

On the occasion of Eid MP from Bhopal, Sadhvi Pragya Singh Thakur reached at the house of cleric Syed Mushtaq Ali Nadwi. This was the first time, when MP Sadhvi Pragya reached amongst the Muslim. Sadvi, with sweets, went there to exchange greetings of Eid. There she interacted with the kids in the house of cleric Syed Mushtaq Ali Nadwi. Watch video.

Advertisement
Advertisement