करगिल युद्ध में जीत के 16 साल पूरे होने पर देश रविवार को विजय दिवस मना रहा है. द्रास में करगिल युद्ध के शहीदों को इस मौके पर श्रद्धांजलि दी गई, वहीं दिल्ली में इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति पर रक्षा मंत्री और तीनों सेना प्रमुख ने शहीदों को सलामी दी.
vijay diwas: kargil after 16 years of war