शिरडी में गुरु पूर्णिमा के पर्व पर साईं दरबार सोने का सुनहरा दरबार बन गया है. गुरु पूर्णिमा के मौके पर एक भक्त ने शिरडी के साईं मंदिर को सोने में मढ़वाया है. सोने की चादर से सजे इस मंदिर में एक शिष्य की श्रद्धा है.