scorecardresearch
 
Advertisement

कहां है टीपू सुल्तान की तलवार? विजय माल्या बताएंगे!

कहां है टीपू सुल्तान की तलवार? विजय माल्या बताएंगे!

मैसूर के शेर टीपू सुल्तान की ऐतिहासिक तलवार का कुछ पता नहीं चल रहा. यह तलवार कहां है यह सिर्फ विजय माल्या ही बता सकते हैं. विजय माल्या का परिवार इसे अपशकुन मानने लगा था, क्योंकि उनके हिसाब से जबसे यह तलवार आई है, उनके परिवार पर मुश्किलों का साया आ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय बैंकों ने लंदन के कोर्ट में यह अर्जी दी है कि माल्या को उनकी वैश्विक संपत्त‍ियों को बेचने से रोका जाए. भारतीय बैंकों के वकील ने तर्क दिया कि जिस तरह से टीपू की तलवार का पता नहीं चल रहा, उसी तरह से माल्या अपनी अन्य संपत्तियों को भी गायब कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement