भारत के शराब कारोबारी और बैंक डिफॉल्टर विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर आज ब्रिटेन की एक अदालत में सुनवाई होनी है. कोर्ट की सुनवाई में भारत माल्या के खिलाफ दोहरे अपराध का मामला उठाएगा. सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंच गए हैं. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मुझे कुछ नहीं कहना है, मैं सारे आरोप खारिज करता हूं. मैं किसी कोर्ट से भागा नहीं हूं. मेरे पास कोर्ट में मामले को साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं.