scorecardresearch
 
Advertisement

जब महिला की फटकार से तिलमिलाया विजय माल्या, कहा- थैंक्यू

जब महिला की फटकार से तिलमिलाया विजय माल्या, कहा- थैंक्यू

लंदन में विजय माल्या की सोमवार को जमकर फजीहत हुई. अब माल्या की हूटिंग का एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में भी लोग माल्या को देखकर चोर-चोर के नारे लगा रहे हैं लेकिन एक महिला की फटकार से माल्या तिलमिला गया और उसे थैंक्यू कह रहा है. इसके अलावा लोग लगातार उससे अपने पैसे वापस देने की मांग कर रहे हैं. उनकी नारेबाजी को सुनकर माल्या गुस्से से लाल हो गया लेकिन हजारों करोड़ डकारकर बैठा माल्या भीड़ के आगे कुछ कर नहीं पाया.

Liquor king Vijay Mallya again in news. This time in a viral video he was greeted with, Vijay Mallya chor hai chants by crowd outside The Oval cricket stadium in London. Actually Mallya is facing extradition proceedings in the UK and He came out after watching India vs Australia World Cup match. Meanwhile a woman rebuked him from crowd and Mallya thanked her in reply.

Advertisement
Advertisement