बैंकों के 9000 करोड़ डकारने वाले विजय माल्या पर आज शिकंजा कस सकता है. साल भर बाद प्रत्यर्पण केस में आज फैसले का दिन है. लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के भारत भेजने पर बड़ा फैसला सुनाएगी. माल्या सीबीआई लुकआउट नोटिस आते ही 2016 में ही भारत छोड़ कर भाग गया था. पिछले साल 4 दिसंबर को माल्या को भारत लाने के लिए सरकार ने कोर्ट में अर्जी लगाई. अब फैसले का दिन आया है.
Embattled businessman Vijay Mallya on Monday (December 10) is scheduled to appear at London Westminster Magistrates Court, where a final judgement on his extradition plea is expected. A team of officials, led by CBI Joint Director S Sai Manohar, is already in London for the final leg of the case. The 62-year-old liquor baron is wanted in India for defaulting Indian banks to the tune of Rs 9,000 crore besides allegations of money laundering and diversion of funds.