लिकर किंग विजय माल्या की विदेशी संपत्ति का खुलासा हो गया है. इंडिया टुडे ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित ट्रंप प्लाजा में माल्या के तीन लग्जरी फ्लैट का खुलासा किया है. तीन में दो फ्लैट माल्या के साथ-साथ उनकी उस वक्त नाबालिग रही बेटी तान्या के नाम पर भी खरीदे गए हैं. जबकि पेंट हाउस विजय माल्या के ही नाम पर खरीदा गया है.