scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: विकास दुबे का खेल खत्म, स्ट्रेचर पर दिखा गैंगस्टर का खून से लथपथ शव

VIDEO: विकास दुबे का खेल खत्म, स्ट्रेचर पर दिखा गैंगस्टर का खून से लथपथ शव

कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी विकास दुबे के एनकाउंटर की खबर है. विकास दुबे को एसटीएफ उज्जैन से कानपुर ला रही थी. इसी दौरान काफिले में की गाड़ी आज सुबह हादसा कानपुर टोल प्लाजा से 25 किलोमीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हुआ. बताया जा रहा है कि जब गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई, उस समय विकास दुबे हथियार छीनकर भाग निकला. सूत्रों का दावा है इस एनकाउंटर में गंभीर रूप से घायल हुए विकास दुबे की मौत हो गई है. फिलहाल, आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. विकास दुबे को स्ट्रेचर पर हॉस्पिटल में लाया गया है.

Vikas Dubey has been killed in an encounter in Kanpur. The encounter broke out between Vikas Dubey and the Uttar Pradesh Special Task Force (STF) when the gangster tried to flee upon reaching Kanpur. Vikas suffered a few bullets shots and he later succumbed to his injuries.

Advertisement
Advertisement