कानपुर शूटआउट के मास्टरमांइड की एनकाउंटर में आज मौत हो गई. विकास दुबे की मौत की खबर कई परिवारों के लिए सुकून लेकर आई. कानपुर शूटआउट में शहीद हुए पुलिसवालों के सीने में ठंडक पहुंची. सिपाही जितेंद्र भी उन्हीं 8 पुलिसवालों में से एक थे, जिनकी कानपुर शूटआउट के दौरान शहादत हो गई थी. आज जितेंद्र के पिता उस दिन को याद कर रहे हैं जब उनका बेटा शहीद हो गया था. शहीद के पिता ने बताया कि जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे तो उनकी आंखों में आंसू थे. इस वीडियो में देखें और क्या बोले शहीद जितेंद्र के पिता.
The news of the encounter of Vikas Dubey has brought relief to many families. Vikas Dubey was the main accused of the Kanpur encounter. Around 8 policemen were martyred in the shootout. Watch how the families of martyrs reacted on the news of the encounter.