scorecardresearch
 
Advertisement

STF का दावा- अचानक भैंसों का झुंड आने के बाद पलटी थी विकास दुबे की गाड़ी

STF का दावा- अचानक भैंसों का झुंड आने के बाद पलटी थी विकास दुबे की गाड़ी

कानपुर कांड के आरोपी और गैंगस्टर विकास दुबे का अंत हो चुका है. उज्जैन में ग‍िरफ्तारी के बाद एक नाटक‍िय घटनाक्रम में व‍िकास दुबे का खात्मा हो गया. मामले पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. वहीं मामले में एसटीएफ ने अपने द‍िए ताजा बयान में कहा है क‍ि अचानक भैंसों का झुंड आने के बाद कार पलटी थी, ज‍िसमें विकास दुबे सवार था. ज‍िसके बाद उसने पुल‍िसकर्मियों की बंदूक लेकर भागने की कोश‍िश की. इसी दौरान मुठभेड में उसे गोल‍ियां लग गई. जख्मी हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोष‍ित कर द‍िया गया.

Advertisement
Advertisement