scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: गाड़ी पलटी, भागा और एनकाउंटर! ग्राफिक से समझें विकास दुबे का खात्मा

VIDEO: गाड़ी पलटी, भागा और एनकाउंटर! ग्राफिक से समझें विकास दुबे का खात्मा

विकास दुबे की दी एंड की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. इसमें एक्शन है, ट्रैजिडी है और सस्पेंस है. 8 पुलिसवालों के हत्यारे को लेकर यूपी पुलिस उज्जैन से कानपुर आ रही थी. उज्जैन से चला काफिला रातभर भागता रहा. सुबहव जब यूपी एसटीएफ की टीम जब कानपुर पहुंचने ही वाली थी, तभी कानपुर बॉर्डर के पास काफिले की गाड़ी पलट गई. हादसे में विकास दुबे और पुलिस वालों को चोटें आईं, इसके बाद भी गैंगस्टर विकास दुबे पुलिस से हथियार छीन भागने लगा. विकास दुबे को सरेंडर करने को कहा गया. लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बहले पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी और गैंगस्टर विकास दुबे की गोली लगने से मौत हो गई. इस वीडियो में ग्राफिक्स के जरिए समझें विकास दुबे के एनकाउंटर की पूरी कहानी.

The Special Task Force of Uttar Pradesh Police said that gangster Vikas Dubey was killed in an encounter on Friday morning after he tried to escape and was shot by the police. Watch the video to understand what happened at the spot.

Advertisement
Advertisement