scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: किस कार में बैठा था विकास दुबे? कैसे बदल गई गाड़ी? उठे सवाल

VIDEO: किस कार में बैठा था विकास दुबे? कैसे बदल गई गाड़ी? उठे सवाल

कुख्यात अपराधी और कानपुर के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले का मुख्य आरोपी विकास दुबे शुक्रवार सुबह कानपुर के भौती इलाके में पुलिस मुठभेड़ मे मारा गया. हालांकि इस एनकाउंटर को लेकर कई सारे सवाल भी उठाए जा रहे हैं. बता दें कि सुबह मीडिया की गाड़ियों को एनकाउंटर वाली जगह से पहले रोक दिया गया था. इसके बाद पुलिस का काफिला आगे बढ़ा और थोड़ी ही दूरी पर एक्सीडेंट हुआ और फिर एनकाउंटर हो गया. आजतक के कैमरे में हादसे से थोड़ी देर पहले की तस्वीर जब कैद हुई तो विकास दुबे टाटा सफारी में में ले जाते देखा गया और घटनास्थल पर टीयूवी 300 कार पलटी दिखाई दी. इतना ही नहीं पुलिस की जो कार पलटी है उसके फिसलने के रोड पर किसी भी तरह के निशान नहीं दिखे. देखिए ये रिपोर्ट.

Vikas Dubey has been killed in an encounter in Kanpur. Many questions are also being raised regarding this encounter. The media vehicles were stopped before the place of encounter. Aajtak correspondent Arvind Ojha found that there is no evidence of car accident on the highway. We also captured Vikas Dubey in a car before the encounter but on crime scene the car was different. Watch video.

Advertisement
Advertisement