आज सुबह करीब साढ़े सात बजे उत्तर प्रदेश के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर विकास दुबे को यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने एनकाउंटर में मार गिराया है. ये एनकाउंटर उज्जैन से कानपुर लाने वक्त हुआ. दरअसल, कानपुर लाते वक्त एसटीएफ की गाड़ी पलट गई जिसमें कुख्यात अपराधी विकास दुबे सवार था. विकास दुबे भागने के फिराक में था और टीम पर फायरिंग कर रहा था. जवाबी कार्रवाई में विकास दुबे को मार गिराया गया. हालांकि कुछ पुलिस वालों को भी चोट लगी है. पुलिस वालों को अब हैलट अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है. देखें वीडियो.
Uttar Pradesh most-wanted gangster Vikas Dubey killed in an encounter after he tried to escape. Dubey car overturns while coming from Ujjain to Kanpur. He snatches weapon and shot down in a retaliatory fire. 6 cops also injured in the firing. Injured cops now shifted to Hallet hospital. Watch the video to know more.