गैंगस्टर विकास दुबे का द एंड हो गया है लेकिन उसके खात्मे के तरीकों पर सवाल ही सवाल हैं. यूपी पुलिस कह रही है कि आज सुबह वो जिस गाड़ी से कानपुर लाया जा रहा था, वो पलट गई और फिर वो भागने की कोशिश करने लगे. इसके बाद पुलिस के साथ उसका एनकाउंटर हुआ. गैंगस्टर विकास के कारनामे बड़े थे इसलिए उससे किसी को सहानुभूति नहीं लेकिन विपक्ष कह रहा है कि विकास खत्म हुआ तो बहुतों के राज दबे रह गए. आज दंगल में इसी मुद्दे पर बहस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने उन लोगों पर तंज कसा, जो विकास दुबे के एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं. इस वीडियो में देखें क्या बोले बीजेपी प्रवक्ता.
The news of encounter of Vikas Dubey has spraked a political debate. The opposition is hurling questions at the government over the death of Vikas Dubey. Today, during a deabte over the same in Dangal, BJP spokesperson Salabh Mani Tripathi took a jibe at those who are raising question on the encounter. Watch the video.