scorecardresearch
 
Advertisement

Exclusive: आजतक से बोले ADG- विकास दुबे से नहीं हो पाई आधिकारिक पूछताछ

Exclusive: आजतक से बोले ADG- विकास दुबे से नहीं हो पाई आधिकारिक पूछताछ

कानपुर कांड का आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ एनकाउंटर में 10 जुलाई की सुबह मार दिया गया था. पुलिस का कहना है कि यूपी एसटीएफ की गाड़ी विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से लेकर कानपुर आ रही थी. गाड़ी की रफ्तार तेज थी. बारिश होने से रोड पर फिसलन थी. कानपुर में एंट्री से पहले अचानक रास्‍ते में गाड़ी पलट गई और विकास दुबे भागने की कोशिश में मारा गया. विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर यूपी के एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने आजतक से खास बीतचीत की है. इस दौरान उन्होंने एनकाउंटर पर उठ रहे तमाम सवालों के जवाब दिए. देखिए वीडियो.

The Special Task Force (STF) yesterday released a press note detailing its version of events leading up to the death of gangster Vikas Dubey. A fugitive ever since he and his men opened fire at a police team killing eight cops on July 2, Dubey was being taken to Kanpur via road by a team of STF personnel. UP ADG (Law and Order) Prashant Kumar talked with with Aajtak and answered the questions being raised on the encounter of Vikas Dubey.

Advertisement
Advertisement