scorecardresearch
 
Advertisement

विकास दुबे खत्म, अपराधियों के प्रति जनता के गुस्से का फायदा उठा रही पुलिस?

विकास दुबे खत्म, अपराधियों के प्रति जनता के गुस्से का फायदा उठा रही पुलिस?

कानपुर का खूंखार गैंगस्टर विकास दुबे मुठभेड़ में मारा गया. दावा किया जा रहा है कि कानपुर लाते समय उसने पुलिसवालों का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की जवाबी कार्रवाई में विकास दुबे को पुलिस ने ढेर कर दिया. 24 घंटे में ही विकास दुबे को उज्जैन से गिरफ्तारी के बाद मार दिया गया. हर किसी को पता था कि विकास दुबे का अंजाम क्या होना है. जब किसी को गिरफ्तार किया जाता है तो उसकी ट्रांजिट रिमांड ली जाती है. इस एनकाउंटर पर सवाल भी नहीं खड़े होंगे क्योंकि हर किसी को पता था कि ऐसा ही होना है. लेकिन क्या पुलिस गुस्से का फायदा उठा रही है. देखें क्या कहते हैं शम्स ताहिर खान.

Gangster Vikas Dubey was shot dead Friday by police, who claim he was trying to flee after the car carrying him from Ujjain overturned on the outskirts of the city. Vikas Dubey suffered a few bullets shots in the retaliatory fire after police asked him to surrender and he did not. Vikas Dubey was taken to a Kanpur hospital where doctors declared him dead. Now the question is raised by public does police taking advantage of public anger. Watch Aajtak special report.

Advertisement
Advertisement