scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: विकास दुबे के एनकाउंटर पर सियासी बवाल, देखें क्या बोले नेता

VIDEO: विकास दुबे के एनकाउंटर पर सियासी बवाल, देखें क्या बोले नेता

गैंगस्टर विकास दुबे के खात्मे की कहानी बिल्कुल फिल्मी लगती है. 8 पुलिस वालों के हत्यारे के एनकाउंटर की आशंका पहले से थी और ये हो भी गया. बड़े ही नाटकीय अंदाज में गाड़ी पलटी, वो हथियार छीन कर भागा और पुलिस ने उसे अंजाम तक पहुंचा दिया. विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद अब देश में सियासी हलचल तेज हो गई है. सरकार और विपक्ष के बीच बयानबाजी का खेल भी शुरू हो गया है. इस वीडियो में देखें विकास दुबे के एनकाउंटर पर बीजेपी और विपक्ष की प्रतिक्रिया.

The Special Task Force of Uttar Pradesh Police said that gangster Vikas Dubey was killed in an encounter on Friday morning after he tried to escape and was shot by the police. As soon as the news of the encounter spread, the reactions from the political corridors started pouring in. Watch the video to see who said what.

Advertisement
Advertisement